rajasthani film turtle 20-21 को टीवी पर आएगी, turtle full movie, turtle rajasthani movie trailer, the turtle movie, turtle movie 2021, turtle movie trailer
rajasthani film turtle : नेशनल पुरस्कार विजेता राजस्थानी फिल्म ‘टर्टल’ (कछुआ) का 20 और 21 जनवरी को वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होगा। यह फिल्म 20 जनवरी को रात 8 बजे एंड पिक्चर्स एचडी पर और 21 जनवरी को रात 8 बजे जी सिनेमा एचडी पर प्रदर्शित की जाएगी।
निर्माता अशोक चौधरी ने बताया कि यह फिल्म शिवाजा फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले पानी की समस्या को लेकर बनाई गई है। यह राजस्थान के गांवों में चल रहे जल संकट की वास्तविक घटना का एक काल्पनिक रूपांतरण है। चौधरी ने कहा कि इस फिल्म को 190 देशों में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 31 दिसंबर को रिलीज किया गया।
इस फिल्म को गूगल पर 94 फीसदी से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है, अब इसका वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर किया जा रहा है। इससे राजस्थान की कला, संस्कृति और पर्यटन को एक नई पहचान मिलेगी। यह फिल्म दिनेश एस यादव द्वारा निर्देशित है और प्रतीक चालना फिल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं। समीर पहाड़ियान कास्टिंग डायरेक्टर हैं।
turtle cast & crew
जाने-माने अभिनेता संजय मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में अंकित अनिल शर्मा, अमोल देशमुख और मोनिका शर्मा समेत कई कलाकारों ने काम किया है। इस फिल्म की खास बात यह है कि इस फिल्म में ज्यादातर जयपुर या राजस्थान के कलाकारों को मौका दिया गया है। साथ ही इसकी पूरी शूटिंग जयपुर समेत राजस्थान के अलग-अलग शहरों और गांवों में भी की गई है।
यह भी पढ़ें…
Rajasthani Film industry name : राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री का नाम क्या है?
Rajasthani Movies List : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
RAJASTHANI FILM KESAR KASTOORI का मुहुर्त, पोस्टर भी किया लांच
Baba Shyam Hamare का फर्स्टलुक जारी