रुकमा राजस्थानी का फर्स्ट लुक जारी

यथार्थ फिल्म्स के बैनर तले बन रही राजस्थानी फिल्म रुकमा राजस्थानी का फर्स्ट लुक हाल ही जारी किया गया। फिल्म का लेखन व निर्देशन प्रभुदयाल मीणा ने किया है।

फिल्म में मुख्य भूमिका में अभिनेत्री ललिता हैं। उन्होंने रुकमा का रोल किया है। उनके अपोजिट अभिनेता अमित तंवर हैं, जिन्होंने रुकमा के पति का किरदार निभाया है। दोनों की ही यह राजस्थानी में डेब्यू फिल्म है। ललिता जहां जयपुर से हैं वहीं अमित जोधपुर से हैं।

फिल्म कं को डाइरेक्टर शाहिद कबीर हैं तथा एसोसिएट डाइरेक्टर सूर्यकांत वर्मा हैं। डीओपी गिरिराज मीणा एवं प्रवीण चौहान हैं। संगीत विवेक अस्थाना ने दिया है। प्रोडक्शन जितेंद्र महावर और मनीष बेदी ने संभाला है तथा कोस्ट्यूम विशाल ने देखी तथा मेकअप एस मीना ने किया।

फिल्म में ज्ञान प्रकाश, मुकेश परिहार, मनीष बेदी, हंसराज, निर्मल मूंदड़ा, कैलाश प्रवीण भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म में दो बाल कलाकारों ने भी काम किया है। ये हैं संभव एवं युमी।

……………………………………………………………………………………………………….

hot movie, hot rajasthani film, hot rajasthani movie, khabar, news, rajasthan cinema, rajasthan film, rajasthan khabar, rajasthan movie, rajasthani cinema industry, rajasthani film, rajasthani movie, rajasthani news, rukma rajasthani, rajasthani film rukma rajasthani

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *