RFI को जिंदा करने का प्रयास है पगड़ी : सागर

rajasthani movie pagdi ki press confrance me shravan sagar, kshitij kumar, shatrughan pareek and anya.
rajasthani movie pagdi ki press confrance me shravan sagar, kshitij kumar, shatrughan pareek and anya.

कल रिलीज होगी पगड़ी, प्रसवार्ता में फिल्म की टीम ने मीडिया को जानकारी दी
मैंने अपनी तरफ से हर वो कोशिश की है, जिससे दर्शक राजस्थानी फिल्म देखने सिनेमा घर पहुंचे। कस्बे-कस्बे, गांव-गांव घूमकर लोगों को पगड़ी के बारे में बताया है। मैंने अपनी पारी खेल ली है, अब दर्शकों की बारी है कि वो राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री को फिर से खड़ा करने के प्रयास में अपना कितना योगदान देते हैं। यह बात अभिनेता श्रवण सागर ने अपनी फिल्म पगड़ी प्रेसवार्ता में मीडिया से कही।

सागर ने कहा कि 14 अक्टूबर को रिलीज हो रही राजस्थानी फिल्म पगड़ी उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस फिल्म में उन्होंने उन सब गलतियों को सुधारने की कोशिश की है जो आमतौर पर राजस्थानी फिल्मों में की जाती है। गीत-संगीत की बात हो या फिर एक्शन की, दोनों को बेहतर बनाने में हमने पूरी ताकत झोंक दी। यही कारण है कि आज पगड़ी के गाने जहां मीडिया में छाए हुए हैं, वहीं आम लोगों के बीच भी धूम मचा रहे हैं। एक जो सबसे बड़ी कमजोरी राजस्थानी फिल्मों में छूटती है, प्रमोशन की। इस पर हमारी टीम ने लगातार मेहनत की। हम हर उस शहर में, कस्बे में और गांव में गए जो हमारी पहुंच में था। हमने घर-घर पगड़ी का नाम कर दिया। नवरात्र में होने वाले डांडिया कार्यक्रमों में भी हमारी टीम पहुंची और फिल्म के बारे में बताया।

रिलीज के लिए भी हमने खास प्लानिंग की है। हमने पहले चरण में उन सिनेमा घरों को पकड़ा है, जहां के दर्शकों का राजस्थानी फिल्मों के प्रति अच्छा खासा झुकाव है। उन्होंने कहा कि एक फिल्म की देर है, राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री दौड़ पड़ेगी। हमारा प्रयास है कि यह ट्रेंड सेटर हमारी पगड़ी बने। इसके लिए हम तो जुटे हैं ही, पर हमें राजस्थान के लोगों का भी साथ चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि वे हमारी फिल्म पगड़ी को देखने सिनेमा घर आएं।

रू आर्यन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित व शालीमार प्रोडक्शन लि. प्रस्तुत राजस्थानी फिल्म पगड़ी का निर्देशन निशांत भारद्वाज ने किया है। संगीत रेपरिया बालम और कुणाल वर्मा ने दिया है। रवींद्र उसाध्याय, स्वरूप खान, मधु भाट और बुंदे खां ने गीतों को अपनी आवाज दी है। सिनेमेटोग्राफी अभय आनंद की है तथा एक्शन डाइरेक्टर राहुल वर्मा हैं।
फिल्म में श्रवण सागर व रूही चतुर्वेदी मुख्य भूमिकाओं में है। क्षितिज कुमार, युधिष्ठिर सिंह भाटी, प्रतिष्ठा ठाकुर, नेहा वर्मा, कीर्ति रैना, प्रवीण, हर्षित, रामवीर साहिल, दशरथ, मोहन कटारिया, जग्गी योगी, कालू बना और खयाली सारण भी महत्वपूर्ण रोल में नजर आएंगे।

प्रेसवार्ता में हरिनारायण चौधरी, साहिल मीणा, डिस्ट्रीब्यूटर शत्रुघ्र पारीक भी मौजूद रहे।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *