RRFFA 2022 : 25 को होगा राजस्थान रत्न फिल्म फेयर अवार्ड, वीआईपी होंगे सेलेब्रिटी गेस्ट, Rajasthan Ratna Filmfare Award to be held in Jodhpur on 25th
जयपुर। राजस्थान रत्न फिल्म फेयर अवार्ड (RRFFA 2022) शो जोधपुर में 25 मार्च को होगा। इसमें फेमस कॉमेडियन वीआईपी सेलिब्रिटी गेस्ट होंगे। समारोह में राजस्थानी सिनेमा से जुड़े फिल्मकारों, कलाकारों, तकनीशियनों के साथ ही भजन सिंगर, मांड गायक, यूट्यूब स्टार और समाज सेवियों को अलग-अलग कैटेगिरी में अवार्ड दिए जाएंगे।
फाउंडर ओम शोऊ ने बताया समारोह में राजस्थान से अलग-अलग सम्भागों के लोगों को ज्यूरी पैनल में लिया गया है। जयपुर से वरिष्ठ फल्म डायरेक्टर सुरेश मुद्गल, वरिष्ठ पत्रकार और फिल्म क्रिटिक एमडी सोनी, बीकानेर से देवनारायण छंगाणी, उदयपुर से विनीत तलेसरा, पाली से कलीम अख्तर, जोधपुर से दलपत डांगी, सुमन शर्मा, डूंगरचंद सोनी, पुष्पेंद्र गोयल और लक्ष्मीकांत छेनू अवार्ड के लिए पात्र लोगों का चयन करने में जुटे हुए हैं। चयन में पूरी सावधानी बरती जा रही है कि साफ सुथरी छवि वाले और योग्य लोगों को ही शॉर्ट लिस्टेड किया जाए।
पंडित शिवराम किशन के नाम पर भी अवार्ड
ओम सोऊ ने बताया कि समारोह में पंडित शिवराम किशन के नाम पर भी अवार्ड दिया जाएगा। यह अवार्ड मांड गायकी के लिए दिया जाएगा। इसमें ऐसे कलाकार का चयन किया जाएगा, जिसने मांड गायकी से राजस्थान का नाम देश-विदेश में रोशन किया है। बता दें कि जिनके नाम पर यह अवार्ड दिया जा रहा है वे पंडित शिवराम किशन राजस्थानी िफल्मों के जाने-माने संगीतकार थे। उन्होंने राजस्थानी फिल्म बाबा सा री लाडली, बाबा रामदेव, धणी-लुगाई और ढोला-मारू जैसी कई हिट फल्मों में संगीत दिया।
राजस्थानी फिल्म कलाकार भी देंगे प्रस्तुतियां
ओम सोऊ ने बताया कि राजस्थान रत्न फिल्म फेयर अवार्ड शो के दौरान बीच-बीच में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी। राजस्थानी िफल्मों के कलाकार भी अपने कार्यक्रम पेश करेंगे। इसके अलावा कॉमेडियन जहां अपनी कला से लोगों को हंसाएंगे वहीं यूट्यूबर भी प्रतिभा दिखाएंगे। साथ ही लोक कलाकार फोक संगीत का जादू जगाएंगे।
25 फरवरी तक दे सकते हैं अपनी डिटेल
अगर आप राजस्थानी सिनेमा से जुड़े कलाकार हैं, यू ट्बर हैं, फॉक सिंगर हैं या फिल्म मेकर हैं तो राजस्थान रतन फिल्म फेयर अवार्ड (RRFFA) के लिए अपनी और अपने काम की डिटेल फाउंडर ओम सोऊ को whats app number 9649540536 पर भेज सकते हैं। डिटेल भेजने की अंतिम तारीख 25 फरवरी है। सभी डिटेल्स को ज्यूरी देखेगी और अवॉर्ड का निर्णय करेगी। ओम सोऊ ने बताया कि अवाॅर्ड के लिए ज्यूरी का निर्णय ही फाइनल होगा
यह भी पढ़ें…
Rajasthani Film industry name : राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री का नाम क्या है?
Rajasthani Movies List : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
Baba Shyam Hamare का फर्स्टलुक जारी
allu arjun ने उड़ा दी kartik aryan की नींद
Valimai Postpone … लो जी एक और मेगा मूवी की रिलीज पोस्टपोंड