DUNKI TEASER REVIEW : मोह लेता है शाहरुख का चार्म और हिरानी का जादू
DUNKI TEASER REVIEW : शिवराज गुर्जर. वोव, क्या बात है, कमाल है। ऐसा आपके मुंह से भी निकलेगा जब आप शाहरुख खान की फिल्म डंकी का टीजर देखेंगे। शाहरुख का चार्म और राजकुमार हिरानी का जादू आपको दिल थामने पर मजबूर कर देगा। जी हां दोस्तों डंकी का टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर की शुरुआत एक गाने से होती है। गाना ही बयां कर देता है कि फिल्म में आप क्या देखने वाले हैं। इसके बोल बहुत प्यारे हैं। आप भी पढ़िए।
निकले थे कभी हम घर से
घर दिल से मगर नहीं निकला
घर बसा है हर धड़कन में
क्या करें हम ऐसे दिल का
इसके साथ ही एक गोली चलती है और फिल्म का टाइटल आता है डंकी। इसके बाद राजकुमार हिरानी की डिटेल आती है फ्रॉम द डायरेक्टर ऑफ मुन्ना भाई, एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई, पीके, 3 ईडियट्स, संजू। इसके बाद सरदार का रोल कर रहे अभिनेता विक्रम को उनकी मां पकड़ कर लाती हैं और कहती हैं कि कसम खा अपनी दादी की। अब कभी इंग्लैंड जाने की नहीं सोचेगा। यहां पर दादी का डायलॉग बड़ा प्यारा है-नालायकों तुम मेरी कसम ही क्यों खाते हो हमेशा। वह फिर दादी की कसम खा लेता है, बड़े ही गजब अंदाज में। वह कसम खाता है- आज के बाद इंग्लैंड जाने की सोचूं भी तो मेरी दादी मर जाए। इसके साथ ही हम देखते हैं की अर्थी जा रही है।
अपने शुरुआती दिनों की याद दिलाते हैं किंग खान
इसके साथ ही शाहरुख खान नजर आते हैं नाचते हुए। एकदम फ्रेश। अपने शुरुआती दिनों की याद दिलाते। याद आएगी भी क्यों नहीं, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे वाला सीन जो है ट्रेन वाला। शाहरुख खान ट्रेन में से सिर बाहर निकालते हैं। पीठ पर बैग लटका है। चश्मा लगाए हुए गजब लग रहे हैं। वही एकदम डीडीएलजे वाले अंदाज में। इसके साथ ही हम देखते हैं कि तापसी पन्नू कमर पर हाथ रख मुस्कुराती हुई नजर आती हैं। तापसी पन्नू बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। इनका फिल्म में नाम मनु है। फिल्म में विकी कौशल भी हैं जो किसी सवाल का जवाब देने के लिए हाथ उठाते हैं। इनका नाम सुख हैं। शाहरुख खान अपने चार दोस्तों का इंट्रोडक्शन देते हैं जो कि इंग्लैंड जाना चाहते हैं इन में एक लड़की भी है उसका नाम है मनु और वह कैरेक्टर तापसी पन्नू कर रही है।
एंड और भी मजेदार है टीजर का
टीजर का एंड और भी मजेदार है। शाहरुख खान एक ऑफिसर के सामने बैठे हैं और वह कहते हैं कि ‘सर हमारा जो पहला बच्चा होगा उसका नाम में आप पर रखूंगा। आप अपना नाम बताएं।’ वह खुश होकर अपना नाम इतना लंबा बता देते हैं कि शाहरुख को कहना पड़ता है ‘कोई बात नहीं सर आप लिख कर दे दो मेरी तरफ से नाम डन है।’ और इसी के साथ टीजर का एंड होता और लिखा हुआ आता है ड्रॉप वन यानी कि फिल्म के टीजर को टीजर का नाम नहीं देकर ड्रॉप वन का नाम दिया गया है। इसका ड्रॉप टू यानी की सेकंड टीजर भी आएगा।
यह भी पढ़ें
Rajasthani Film industry name : राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री का नाम क्या है?
Rajasthani Movies List : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
Bai Chali sasriye rajasthani film
RRR और KGF 2 से बड़ी है हिंदी में कांतारा की सफलता
Baba Shyam Hamare का फर्स्टलुक जारी
allu arjun ने उड़ा दी kartik aryan की नींद
Valimai Postpone … लो जी एक और मेगा मूवी की रिलीज पोस्टपोंड
RAJASTHANI FILM KESAR KASTOORI का मुहुर्त, पोस्टर भी किया लांच