दौसा में चल रही है राजस्थानी फिल्म आंटा-सांटा की शूटिंग
दौसा में चल रही है राजस्थानी फिल्म आंटा-सांटा की शूटिंग
अंतरा डिजिटल मीडिया की राजस्थानी फिल्म आंटा-सांटा की शूटिंग इन दिनों दौसा जिले में चल रही है। पटाखा फेम चरणसिंह पथिक की लिखी इस फिल्म के निर्माता मनमोहन कसाणा हैं और इसका निर्देशन कर रहे हैं निशांत भारद्वाज।
यह भी पढ़ें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये
मनमोहन कसाणा ने बताया कि फिल्म की कास्टिंग पर बहुत मेहनत की गई है। इसमें सभी मुख्य भूमिका निभा रहे कलाकार मंझे हुए एक्टर हैं और लगातार फिल्मों, सीरियलों, वेबसीरीज और थिएटर पर सक्रिय हैं।
यह भी पढ़ें : इन दो राजस्थानी फिल्मों को मिला अनुदान, एक को 5 व दूसरी को 6 लाख
फिल्म में श्रवण सागर मुख्य भूमिका में हैं और उनके अपोजिट चंडीगढ़ की अन्नु चौधरी। दीपक गुप्ता, सिकंदर चौहान, मोहम्मद इलियास खान, आनंद गंगवार, अलताफ खान, राजवीर बस्सी, विशा, हेमलता कुशवाहा, अंजलि शर्मा भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के डीओपी सिनेमा सन्नी है।
यह भी पढ़ें : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
बहुत भयानक प्रथा है आंटा-सांटा
फिल्म राजस्थान की बहुत ही भयानक प्रथा आंटा-सांटा पर आधारित है। इस प्रथा ने कितने ही घर उजाड़ दिए। कितने ही जोड़े आज भी दूसरों की गलती के चलते जुदाई का जहर पी रहे हैं। यही प्रथा है जिसने कितने ही संबंधों में ऐसी दरार डाल दी, जिसे पीढिय़ां नहीं भर पाई। चरण सिंह ग्रामीण पृष्ठभूमि से हैं इसलिए उन्होंने इस प्रथा को बहुत नजदीक से देखा है। हमारा पूरा प्रयास है कि उनकी लिखी इस कहानी को इस तरह से फिल्माएं कि दर्शक इससे जुड़ें और इसके खिलाफ समाज में जागरूकता आए।