TIGER OF RAJASTHAN : चार साल बाद धांसू अंदाज में सिने स्क्रीन पर लौट रहे हैं अरविंद कुमार
TIGER OF RAJASTHAN शिवराज गुर्जर. अभिनेता अरविंद कुमार की मोस्ट अवैटेड फिल्म टाइगर ऑफ राजस्थान की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। इसके साथ ही मेकर्स ने यह भी बता दिया है कि मूवी कहां रिलीज होगी। ‘टाइगर ऑफ राजस्थान’ (TIGER OF RAJASTHAN ) 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में पहुंचेगी। जयपुर में यह जेम सिनेमा में 4 शो में दिखाई जाएगी। अरविंद कुमार ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया कि वे इस मूवी पर चार साल से काम कर रहे हैं। समय ज्यादा जरूर लगा है, लेकिन जो रिजल्ट आया है वह हौसला बढ़ाने वाला है। फिल्म को हितेश कुमार, जस्मिन कुमार, कशिश खान, सुनीता सगोटिया और प्रवीण सगोटिया ने प्रोडयूस किया है।
शिक्षक बना गैंगस्टर
बात करेें फिल्म की कहानी की तो यह एक ऐसे शिक्षक की कहानी है जो हालातवश गैंगस्टर बन जाता है। खास बात यह है कि अपराध की दुनिया में उतरने के बावजूद वह अपना मानवीस धर्म नहीं भूलता और रॉबिनहुड की तरह हमेशा गरीबों के साथ खड़ा रहता है, इसलिए लोग उसे प्यार से टाइगर ऑफ राजस्थान पुकारने लग जाते हैं।
अब ऐसे क्या हालात बने कि शिक्षक को अपराध की राह अपनानी पड़ी। जुर्म की दुनिया में जाने के बाद उसकी जिंदगी में क्या बदलाव आया यह सब जानने के लिए तो फिल्म देखनी पड़ेगी।
tiger of rajasthan movie cast : स्टारकास्ट भी है सॉलिड
टाइगर ऑफ राजस्थान की स्टारकास्ट की बात करें तो वह भी सॉलिड है। मूवी में टाइटल रोल में तो अरविंद कुमार हैं ही उनके साथ बॉलीवुड के अपने जमाने के स्टार विलन रणजीत और सुपरहिट राजस्थानी फिल्म बाई चाली सासरिए की हीरोइन उपासना सिंह, बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिशखा नागपाल, टीवी पर गोपी बहू के नाम से फेमस देवोलीना भट्टाचर्जी के साथ ही फेमस बॉलीवुड सिंगर अरविंदर सिंह इंपोर्टेंट रोल में नजर आएंगे।
इनके साथ ही राजू श्रेष्ठा, भूपेश रसीन, हेमा चंदानी, सामीर खान, हर्षित माथुर, दीपेंद्र सिंह और शिवराज गुर्जर सहित राजस्थान और राजस्थान से बाहर के कलाकार मूवी में काम कर रहे हैं।
एक नया विलन होगा इंट्रोड्यूस
टाइगर ऑफ राजस्थान मूवी से अरविंद कुमार फिल्म इंडस्ट्री में एक नया विलन इंट्रोड्यूस करने जा रहे हैं। ये विलन राजस्थान के जयपुर से ही हैं और इनका नाम है माही कटारिया।
माही की पारिवारिक पृष्ठभूमि फिल्मों की ही रही है। उनके पिता मोहन कटारिया राजस्थानी फिल्मों के लीजेंड्स में से एक हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि माही को एक्टिंग की घुट्टी तो विरासत में ही मिली है।
यह भी पढ़ें
Rajasthani Film industry name : राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री का नाम क्या है?
Rajasthani Movies List : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
Bai Chali sasriye rajasthani film
RRR और KGF 2 से बड़ी है हिंदी में कांतारा की सफलता
Baba Shyam Hamare का फर्स्टलुक जारी
allu arjun ने उड़ा दी kartik aryan की नींद
Valimai Postpone … लो जी एक और मेगा मूवी की रिलीज पोस्टपोंड
RAJASTHANI FILM KESAR KASTOORI का मुहुर्त, पोस्टर भी किया लांच