त्रिशा का विस्तार, नये स्टूडियो का उदघाटन

निदेशक तिलोक कोठारी ने किया पूजन, राजस्थानी सिनेमा व बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियां रहीं मौजूद

_DSC3352

मुंबई. फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन व संगीत रिकॉर्डिंग में वर्क में खास स्थान रखने वाले अंधेरी वेस्ट स्थित त्रिशा स्टूडियो का हाल ही विस्तार किया गया। स्टूडियो के डायरेक्टर तिलोक कोठारी ने विधिवत पूजन-हवन कर नये भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर सिनेमा से जुड़ी कई हस्तियां मौजूद थीं।
कोठारी ने बताया कि काम बढ़ने के कारण एक साल में ही स्टूडियो का विस्तार करना पड़ा। उन्होंने कहा कि स्टूडियो में वैसे तो सभी भाषाओं की फिल्मों का पोस्ट प्रोडक्शन कार्य होता है, लेकिन राजस्थानी फिल्मों के लिए विशेष रियायत है। जल्द ही स्टूडियो में पोस्ट प्रोडक्शन व रिकॉर्डिंग के लिए आने निर्माता-निर्देशकों के रुकने की व्यवस्था भी की जाएगी। इसका कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं होगा बल्कि यह पैकेज में ही शामिल होगा।
स्टूडियो के नये भवन के उदघाटन के मौके पर अभिनेता व निर्देशक गुफी पेंटल, अभिनेत्री वर्षा उर्सगांवकर, रमेश तिवारी, सुरेंद्र पाल, राजू श्रेष्ठा, राज जांगिड़, श्रवण सागर,  राजा हसन, शेखर शर्मा, राजन मोदी, रूही चतुवेर्दी, शीतल  खांडल, नंदू चतुवेर्दी, निशांत भारद्वाज,  राजेंद्र गुप्ता, राजीव मित्तल, जितेंद्रसिंह नरूका, अनाया सोनी, पूनम  मोदी, सुभाष दुरूगंकर, प्यारे चौहान, कुक्कु शर्मा, मुकेश सोलंकी, लोम हर्ष, अनिल गग्गड़,  दीनदयाल मोरारका सहित राजस्थानी सिनेमा व बॉलीवुड के निर्माता, निर्देशक एवं कलाकार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *