BHOLAA MOVIE REVIEW : अब तेरा क्या होगा रे भोला…?

BHOLAA MOVIE REVIEW : अब तेरा क्या होगा रे भोला…? अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड मूवी बॉक्स ऑफिस फतेह करेगी या गिरेगी औंधे मुंह?

BHOLAA MOVIE REVIEW : अब तेरा क्या होगा रे भोला…?

BHOLAA MOVIE REVIEW

शिवराज गुर्जर. कार्तिक आर्यन की शहजादा फलॉप हो गई। अक्षय कुमार और इमरान हासमी स्टारर मूवी सेल्फी बुरी तरह से पिट गई। ये दोनों साउथ की सुपर हिट मूवीज की रिमेक थीं। अब एक ओर हिंदी फिल्म आ रही है भोला, जो साउथ की ब्लॉकबस्टर कैथी की ऑफिशियल रिमेक है। ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि…अब तेरा क्या होगा रे भोला?

अब बात कर लेते हैं भोला की…भोला अपकमिंग बॉलीवुड मूवी है जो 30 मार्च को सिनेमाघरों में पहुंचेगी। इस मूवी में लीड रोल अजय देवगन कर रहे हैं। उनके साथ तब्बू, दीपक डोबरियाल और संजय मिश्रा के साथ ही साउथ के सुपर विलन विनीथ कुमार भी नजर अाएंगे। यह मूवी साउथ के सुपरस्टार कार्थी स्टारर सुपरहिट मूवी कैथी की रिमेक है। इसमें कार्थी वाला रोल अजय देवगन ने प्ले किया है।

BHOLAA MOVIE REVIEW : हिट होने पर क्यों है संशय

अब सवाल उठता है कि अजय देवगन जैसे स्टार के होते हुए मूवी की सफलता को लेकर क्यों संशय है। जवाब है कि साहब जब से ओटीटी आया है और साउथ की मूवीज टेलीविजन पर आने लगी है, लोगों ने ज्यादातर को देख लिया है या उनके बारे में सुन पढ़ लिया है।

कोई भी नई मूवी आती है वह किसी न किसी प्लेटफार्म पर रिलीज के साथ ही दिख जाती है। ऐसे में जब किसी मूवी की रिमेक आती है तो उसे या तो देख चुके होते या सर्च करके देख लेते हैं। अब जिस मूवी को आप ओरिजनल देख चुके हैं, वो भी अपनी लेंग्वेज में तो फिर उसी को दोबारा क्यों देखोगे दूसरे स्टार के साथ। एक ही कारण से आप उसे देख सकते हो कि नए वर्जन में जो स्टार है, आप उसके डाई हार्ड फेन हों।

पहले किसी भी साउथ की मूवी का रिमेक अाता था तो लोगों ने उसे देखा नहीं होता था, बस सुना होता था कि जोरदार मूवी है। ऐसे में वह मूवी सुपरहिट नहीं तो हिट तो हो ही जाती थी। अब गाड़ी रिवर्स में है-जब ओरिजनल कॉपी सामने है तो उसकी डुप्लीकेट को भाव क्यों दिया जाए। यही कारण है कि अब आ रही ज्यादातर रिमेक या तो फ्लॉप हो रही हैं या फिर बहुत कम चल रही हैं, इतनी कम कि अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहीं।

BHOLAA MOVIE REVIEW : अब तेरा क्या होगा रे भोला…?

ज्यादा पीछे नहीं जाकर हाल ही रिलीज हुई कार्तिक आर्यन स्टारर शहजादा की जो हालत हुई है वह देख लें। अल्लू अर्जुन की सुपर हिट मूवी की रिमेक होने के बावजूद इसने बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांगा। ये वही कार्तिक आर्यन हैं, जिन्होंने भूल भुलैया में जमकर भीड़ खींची थी। दूसरी मूवी जो पिछले दिनों रिलीज हुई वह है सेल्फी। यह पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर ड्राइविंग लाइसेंस जैसी सुपरहिट मूवी का हिंदी वर्जन थी।

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और इमरान हासमी जैसी बड़ी कास्ट होने के बावजूद सिनेमा हॉल खाली पड़े थे। ऐसे समय में अजय देवगन की भेला आ रही है जो साउथ की रिमेक है तो सवाल उठना लाजिमी है। अब भोला बॉक्स ऑफिस फतह करेगी या गिरेगी औंधे मुंह? यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा।

BHOLAA MOVIE REVIEW : स्टार के रूप में हिट अजय, डाइरेक्टर के रूप में फीके

बात करें अजय देवगन की तो हीरो के रूप में उनका ट्रेक बहुत अच्छा है, लेकिन एक डाइरेक्टर के रूप में उनका अब तक प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं रहा।

अजय देवगन ने डाइरेक्टोरियल डेब्यू ‘यू मी और हम’ मूवी से किया था। अपनी पहली ही िफल्म में उन्होंने खुद को और पत्नी काजोल को डाइरेक्ट किया था। दोनों बड़े नाम स्टार के रूप में होने और खुद अजय का नाम डाइरेक्टर के रूप में जुड़े होने के बावजूद यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई। इसके बाद उन्होंने शिवाय में निर्देशन की कमान संभाली, लेकिन इस बार भी मामला वही रहा। फिल्म नहीं चल पाई।

यह सिलसिला आगे बढ़ाते हुए अजय ने एक और मूवी डाइरेक्ट की- रनवे 34 । इसमें स्टार के रूप में अजय के साथ बिग बी भी थे, लेकिन यहां भी मामला बॉक्स ऑफिस पर बैठा नहीं और मूवी बैठ गई। एक डाइरेक्टर के रूप में अजय देवगन के इस ट्रेक रिकॉर्ड को देखते हुए सवाल उठता है कि… अब तेरा क्या होरे भोला…?

क्यों चल सकती है भोला…मूवी के मजबूत फेक्ट्स

BHOLAA MOVIE REVIEW : अब तेरा क्या होगा रे भोला…?

ये सारी बातें होने के बाद भी कईं फेक्ट्स ऐसे हैं जो उम्मीद जगाते हैं कि यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाढ़ सकती है। पहला खुद अजय देवगन का एक्टर के रूप में ट्रेक रिकॉर्ड। उनकी अपनी एक फेन फोलोविंग है और वे न केवल सिंगल स्क्रीन की ओडिएंस के चहेते हैं, बल्कि मल्टीप्लेक्स वाली आडियंस भी उनकी बड़ी फेन है।

दूसरा साउथ की मूवीज के अब तक जो रिमेक उन्होंने किए हैं वो सारे ही ही हिट हैं। सिंघम की सीरीज देखलो, सिंबा पर नजर डाल लो या फिर दृश्यम के दोनों पार्ट उठाकर देख लो। तीसरा तब्बू के साथ उनकी जोड़ी भी हिट रही है। दृश्यम मूवी के दोनों पार्ट इसका सबसे बढ़िया उदाहरण है।

चौथा और सबसे मजबूत पाइंट है इसका एक्शन और डायलोग्स जिसकी एक झलक ट्रेलर में दिख चुकी है। साथ ही मूवी का थ्री डी में होना भी एक इंटरेस्टिंग पार्ट है ।

ये सारे मजबूत फेक्ट्स बताते हैं कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर हाल के दिनों में साउथ की रिमेक मूवीज को लेकर बनी धारणा को तोड़ सकती है।

यह भी पढ़ें

AJAY DEVGAN FILMOGRAPHY : फाइट मास्टर के बेटे से सुपरस्टार बनने तक का सफर

Rajasthani Film industry name : राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री का नाम क्या है?

Rajasthani Movies List : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में

Bai Chali sasriye rajasthani film

RRR और KGF 2 से बड़ी है हिंदी में कांतारा की सफलता

Baba Shyam Hamare का फर्स्टलुक जारी

allu arjun ने उड़ा दी kartik aryan की नींद

Valimai Postpone … लो जी एक और मेगा मूवी की रिलीज पोस्टपोंड

RAJASTHANI FILM KESAR KASTOORI का मुहुर्त, पोस्टर भी किया लांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *