FILM SHOOTING IN RAJASTHAN : निर्देशक नटराज टोंक और आसपास के क्षेत्र में कर रहे हैं फिल्मांकन
FILM SHOOTING IN RAJASTHAN : ‘एक महिला जो औरतों पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाती है। समाज उस पर जमकर अत्याचार करता है, लेकिन वो टूटती नहीं और एक दिन वह यह साबित करने में कामयाब हो जाती है कि महिला कमजोर नहीं होती है, वो अगर अपनी पर आ जाए तो पहाड़ को भी झुका सकती है।’ औरत की इस हिम्मत को सलाम करती है निर्देशक नटराज की अपकमिंग राजस्थानी फिल्म। फिल्म की शूटिंग इन दिनों टोंक और आसपास के एरिए में की जा रही है, जिसमें राजस्थान के जानेमाने कलाकार भाग ले रहे हैं। निर्देशक नटराज बताते हैं कि यह मूवी का सेकंड शिड्यूल है। एक शिड्यूल इससे पहले कंप्लीट किया जा चुका है। तीसरा और अंतिम शिड्यूल भी बहुत जल्द प्लान किया जाएगा, जिसमें बचा हुआ पेचवर्क भी किया जाएगा।
डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं नटराज
फिल्मों में कोरियोग्राफर के रूप में करिअर शुरू करने वाले नटराज ने प्रोडक्शन मैनेजर से लेकर गीत लेखन और स्क्रीनप्ले में अपनी प्रतिभा दिखाई और अब वे निर्देशन में उतरने जा रहे हैं। यह निर्देशक के रूप में उनकी पहली मूवी है, जिसका टाइटल अभी फाइनल नहीं किया गया है। अस्थायी रूप से अभी इसे एन वन के रूप में टाइटल दिया गया है, जिसे बाद में चैंज किया जाएगा। इस मूवी से नटराज निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू करने जा रहे हैं।
सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर भी रिलीज का प्लान
नटराज ने बताया कि इस मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज करने की प्लानिंग है। इसके लिए अभी से ही पूरी तैयारी की जा रही है। कौन-कौन से सिनेमाघरों में और कैसे रिलीज की जानी है, की प्लानिंग टीम के साथ मिलकर कर रहे हैं। रिलीज को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि मूवी को तीन महीने की अवधि में रिलीज करने की प्लानिंग है। इसके लिए जल्द से जल्द शूटिंग कंप्लीट कर सेंसर में भेजने की तैयारी है।
FILM SHOOTING IN RAJASTHAN : टोंक से हैं मेकर्स और डायरेक्टर
फिल्म के मेकर्स टोक शहर से हैं। इसके डायरेक्टर नटराज भी टोंक के ही रहने वाले हैं। स्थानीय निवासी होने के कारण अपने शहर को हाइलाइट करने की इच्छा के चलते ही शूटिंग के लिए भी टीम ने टोंक और आसपास के क्षेत्र को ही चुना है। स्टोरी और स्क्रीन प्ले नटराज का है और संवाद रागिनी गुप्ता ने लिखे हैं। क्रिएटिव डायरेक्टर प्रमोद आर्य और डी. डी. मंगल हैं तथा लाइन प्रोड्यूसर बेनी प्रसाद गुर्जर और जयकुमार जैन हैं। सहायक निदेशक अजय सैनी है। मूवी के डीओपी विकास सक्सेना हैं और मेकअप अंजना शर्मा ने किया है।
ये कलाकार कर रहे हैं अभिनय
मूवी में शिवराज गुर्जर, प्रतिष्ठा ठाकुर, शिवराज गुर्जर, मुकेश छैला, विशा पाराशर, हंसा रंगीली, राखी रंगीली, रिया सैनी, भावना शेखावत, फबीहा, वंदना शर्मा, संतोष कंवर, अभिषेक शर्मा, महेद्र शर्मा महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें
Rajasthani Film industry name : राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री का नाम क्या है?
Rajasthani Movies List : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
Bai Chali sasriye rajasthani film
RRR और KGF 2 से बड़ी है हिंदी में कांतारा की सफलता
Baba Shyam Hamare का फर्स्टलुक जारी
allu arjun ने उड़ा दी kartik aryan की नींद
Valimai Postpone … लो जी एक और मेगा मूवी की रिलीज पोस्टपोंड
RAJASTHANI FILM KESAR KASTOORI का मुहुर्त, पोस्टर भी किया लांच