Tamil Movie Maanaadu का फर्स्ट लुक ( First Look) जारी कर दिया गया है। ट्विटर पर पोस्टर जारी करते हुए डायरेक्टर वेंकट प्रभु ( Venkat Prabhu ) ने लिखा है वेलकम अब्दुल ख़ालिक़। पोस्टर में अब्दुल ख़ालिक़ के हाथ दुआ के लिए उठे हुए हैं। पूरा चेहरा खून से सना हुआ है और फोरहेड में गोली धंसी हुई है। साथ ही पोस्टर पर गांधी जी का एक कोट लिखा है -नॉन वायलेंस इज द ग्रेटेस्ट फोर्स एट डिस्पोजल ऑफ मैनकाइंड : महात्मा गांधी । हैसटैग स्प्रेड लव।
तमिल फिल्म मानाडु का फर्स्ट लुक ( Tamil film Maanaadu First Look) जारी कर
दिया गया है। ट्विटर पर पोस्टर जारी करते हुए डायरेक्टर वेंकट प्रभु ( Venkat Prabhu )
ने लिखा है वेलकम अब्दुल ख़ालिक़। पोस्टर में अब्दुल ख़ालिक़ के हाथ दुआ के लिए उठे हुए
हैं। पूरा चेहरा खून से सना हुआ है और फोरहेड में गोली धंसी हुई है। साथ ही पोस्टर पर गांधी
जी का एक कोट लिखा है -नॉन वायलेंस इज द ग्रेटेस्ट फोर्स एट डिस्पोजल ऑफ मैनकाइंड
: महात्मा गांधी । हैसटैग स्प्रेड लव।
फिल्म में अब्दुल खालिक का रोल एसटीआर ( #SilambarasanTR ) कर रहे हैं।
राइटर डायरेक्टर वेंकट प्रभु की इस एक्शन पॉलिटिकल थ्रिलर ड्रामा फिल्म को सुरेश कामाची
( suresh kamatchi) ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में एस टी आर के साथ कल्याणी
प्रियदर्शनी, भारती राजा, और एस चंद्रशेखर करुणाकरन महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर
आएंगे। इस फिल्म की स्क्रिप्ट डायरेक्टर वेंकट प्रभु ने खुद लिखी है।
Cast And Crew Of Tamil Movie Maanaadu
फिल्म में म्यूजिक युवान शंकर राजा का है तथा फिल्म के गीत माधन कर्की ने लिखे हैं।
डीओपी रिचर्ड एम नाथन और एडिटर प्रवीण केएल हैं। प्रोडक्शन डिजाइनर उमेश कुमार
हैं। एक्शन डायरेक्टर स्टंट सिल्वा हैं और कोरियोग्राफी राजू सुंदरम की है। कॉस्टयूम डिजाइन वासुकी भास्कर ने की हैं तथा प्रोडक्शन कंट्रोलर सुब्रमनियन नारायणन हैं।
( Tamil Movie Maanaadu First look released, director said – Welcome Khalik )
यह भी पढ़ें :
Natural Star Nani और Nazariya Fahadh पहली बार करेंगे साथ में काम
Rajasthani Film Ek Anokha Kanyadaan की दिसंबर में होगी शूटिंग