KGF2 Release Date …रॉकस्टार यश के बर्थ डे पर KGF2 का स्पेशल पोस्टर रिलीज, Kgf 2 poster, Kgf 2 cast, Kgf 2 Trailer, K.G.F. 2: chapter 2-2020
KGF2 Release Date … कन्नड़ सुपरस्टार यश के बर्थ-डे को उनकी अपकमिंग फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 के मेकर्स ने स्पेशल बना दिया है। शनिवार को रॉकस्टार यश का का जन्मदिन था। इस मौके पर निर्माताओं ने अपने हीरो को बधाई देते हुए एक नया स्पेशल बर्थ-डे पोस्टर जारी किया है।
यश के लिए यह पोस्टर एक और वजह से भी खास है और वह है नए पोस्टर में पहले की तरह ही रिलीज डेट का लिखा होना। KGF चैप्टर 2 के निर्माताओं ने इस मूवी की रिलीज डेट 14 अप्रैल 2022 अनाउंस की थी और मेकर्स इस पर अडिग हैं। यानी कि फिल्म तय डेट पर ही सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। यह निर्णय इसलिए महत्वपूर्ण है कि, ऐसे समय में जब कोरोना के हालातों को देखते हुए एसएस राजामौली की आरआरआर और प्रभास अभिनीत राधे श्याम जैसी कई बड़े बजट की फिल्मों की रिलीज डेट टाल दी गई है, केजीएफ 2 के मेकर्स पीछे नहीं हटे हैं। केजीएफ के निर्माताओं को उम्मीद है कि अप्रैल तक बढ़ते मामले कम हो जाएंगे और रिलीज बिना किसी रुकावट के सुचारू रूप से चलेगी।
फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मैसी और क्लासी बर्थ डे पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है-सावधानी आगे खतरा! हैप्पी बर्थडे माय रॉकी @दी नेमइजयश 14 अप्रैल, 2022 को इस राक्षस के दुनिया को जीतने का इंतजार नहीं कर सकता। होम्बले पिक्चर्स ने भी अपने स्टार को बर्थ डे विश करते हुए साथ पोस्टर साझा किया।
यह भी पढ़ें…
Rajasthani Film industry name : राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री का नाम क्या है?
Rajasthani Movies List : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
RAJASTHANI FILM KESAR KASTOORI का मुहुर्त, पोस्टर भी किया लांच