Rajasthani Webseries Muklavo की शूटिंग शुरू

Rajasthani Webseries Muklavo की शूटिंग शुरू

Rajasthani Webseries Muklavo की शूटिंग शुरू

Rajasthani Webseries Muklavo : नीरज खंडेलवाल अब एक वेबसीरीज डाइरेक्ट कर रहे हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म स्टेज एप (stage app) के लिए के लिए बनाई जा रही इस सीरीज का टाइटल है मुकळावो (Rajasthani Webseries Muklavo) और इसकी शूटिंग उन्होंने नागौर की छोटी सफेड मेंं शुरू कर दी है। मुहुर्त के मौके पर सरपंच नरेन्द्र सिंह ने गणपति की पूजा आराधना के साथ नारियल फोड़कर क्लैप दिया।

डाइरेक्टर नीरज खंडेलवाल ने बताया कि यह सीरीज एक ऐसी कुप्रथा पर आधारित है, जिसमें महिला के विधवा होने पर उसे छह महीने के लिए एक कोने में, जिसे वैधव्य का कोना भी कहते हैं, उसमें बैठा दिया जाता है। दीन-दुनिया से अलग। इस दौरान महिला को किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है। खासकर तब जब वह मुकळावे के दिन ही विधवा हो जाए।

Rajasthani Webseries Muklavo की नागौर एवं आसपास के इलाके में होगी शूटिंग

Rajasthani Webseries Muklavo की शूटिंग शुरू

नीरज खंडेलवाल ने बताया कि वेबसीरीज की शूटिंग नागौर और इसके आसपास के इलाके में की जाएगी। छोटी सफेड, बडी सफेड, आसरवा व कुचामन के आसपास का क्षेत्र में इसका बड़ा हस्सा शूट किया जाएगा।

कास्ट एंड क्रू

Rajasthani Webseries Muklavo के निर्देशक नीरज खंडेलवाल हैं। कहानी हनुमान सिंह ने लिखी है। सह निर्देशक हर्षित माथुर हैं। कैमरामैन अनुज कुमार है और मेकअप की जिम्मेदारी रूपल जांगिड़ ने संभाली है।

वेबसीरीज में संतोष सैनी, राजन पुरी, अल्ताफ खान, गोविंद सिंह राजपूत, सोनम पाटनी, समीर बैनीवाल, आयुषी, सुस्मिता, और सनाया के साथ ही कई कलाकार विभिन्न भूमिकाएं कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Rajasthani Film industry name : राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री का नाम क्या है?

Rajasthani Movies List : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में

Majo Aa Gayo Movie की हाउसफुल शो के साथ सेकंड वीक में एंट्री

Bai Chali sasriye rajasthani film

RRR और KGF 2 से बड़ी है हिंदी में कांतारा की सफलता

Baba Shyam Hamare का फर्स्टलुक जारी

allu arjun ने उड़ा दी kartik aryan की नींद

Valimai Postpone … लो जी एक और मेगा मूवी की रिलीज पोस्टपोंड

RAJASTHANI FILM KESAR KASTOORI का मुहुर्त, पोस्टर भी किया लांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *