RFF : श्रवण सागर को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, ज्योति शर्मा रहीं बेस्ट एक्ट्रेस

RFF : श्रवण सागर को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, ज्योति शर्मा रहीं बेस्ट एक्ट्रेस

RFF

RFF 2022 : राजस्थान फिल्म फेस्टिवल में चार फिल्में छाई रहीं। शंखनाद, वचन, प्यारो बाबुल और बाबुल थारी लाडली। चारों फिल्मों में बेस्ट के लिए मुकाबला हुआ। तीन-तीन अवॉर्ड शंखनाद और वचन के नाम रहे और एक-एक अवॉर्ड प्यारो बाबुल और बाबुल थारी लाडली के खाते में गया। बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड श्रवण सागर को मिला और ज्योति शर्मा बेस्ट एक्ट्रेस बनीं। संतोष के. मिश्रा को बेस्ट राइटर, अमन राठौड़ को बेस्ट विलन, सामिर खान को बेस्ट डायरेक्टर और राज जांगिड़ को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड दिया गया।

RFF : बेस्ट फिल्म रही शंखनाद, बेस्ट स्टोरी भी इसी की

RFF
BEST FILM SHANKHNAAD

राजस्थान फिल्म फेस्टिवल में शंखनाद का अच्छा दबदबा रहा। इस मूवी ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता। इसके साथ ही बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी श्रवण सागर को इसी मूवी के लिए मिला। बेस्ट कहानी, स्क्रीन प्ले और संवाद में यह सबसे आगे रही। शंखनाद के लिए बेस्ट राइटर की ट्रॉफी संतोष के मिश्रा को दी गई।

RFF : वचन मूवी से चुनी गई बेस्ट एक्ट्रेस

RFF
BEST VILANE AMAN SINGH RATHORE

राजस्थान फिल्म फेस्टिवल में वचन मूवी ने भी अच्छी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस मूवी के नाम भी तीन अवॉर्ड रहे। बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड ज्योति शर्मा को इसी मूवी के लिए दिया गया। इसके साथ ही खलनायकी में भी यह मूवी बेस्ट रही। बेस्ट विलन अमन सिंह राठौड़ इसी मूवी से चुने गए। सिनेमेटोग्राफी में भी यह नंबर वन पर रही। बेस्ट डीओपी अनुज कमार चुने गए।

बेस्ट डायरेक्टर प्यारो बाबुल से सामिर खान रहे

RFF
BEST DIRECTOR SAMEER KHAN

प्यारो बाबुल को आरएफएफ में एक अवॉर्ड मिला। मूवी का डायरेक्शन ज्यूरी को खासा पसंद आया। इसके चलते इसे डायरेक्शन में बेस्ट माना गया और इसके डायरेक्टर सामीर खान को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया। सामीर खान इस ने इस मूवी का डायरेक्शन करने के साथ ही इसमें मुख्य भूमिका भूमिका भी निभाई है।

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर बाबुल थारी लाडली के राज जांगिड़

RFF
BEST SUPPORTING ACTOR RAJ JANGID

आर एफएफ में बाबुल थारी लाडली के नाम एक अवॉर्ड रहा। बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड इस मूवी को मिला। यह अवॉर्ड राज जांगिड़ को बाबुल थारी लाडली में उनके द्वारा किए गए अभिनय के लिए दिया गया।

यह भी पढ़ें

RFF 2022 : इन तीन हीरो में से चुना जाएगा बेस्ट राजस्थानी एक्टर

ये शर्तें पूरी करने वाली फिल्म को ही मिलेगा 25 लाख का अनुदान

इन 6 राजस्थानी फिल्मों को मिला अनुदान

Rajasthani Film industry name : राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री का नाम क्या है?

Rajasthani Movies List : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में

Baba Shyam Hamare का फर्स्टलुक जारी

allu arjun ने उड़ा दी kartik aryan की नींद

Valimai Postpone … लो जी एक और मेगा मूवी की रिलीज पोस्टपोंड

RAJASTHANI FILM KESAR KASTOORI का मुहुर्त, पोस्टर भी किया लांच

PYARO BABUL POSTER : प्यारो बाबुल के पोस्टर का विमोचन

rajasthani film 2022 : जागा राजस्थानी सिनेमा, अब एक के बाद एक आएंगी फिल्में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *