राजस्थानी फिल्म रणभूमि की शूटिंग शुरू

राजस्थानी फिल्म रणभूमि की शूटिंग शुरू

राजस्थानी फिल्म रणभूमि की शूटिंग शुरू

राजस्थानी फिल्म रणभूमि की शूटिंग शुरू

वीर तेजाजी प्रोडक्शन की राजस्थानी फिल्म रणभूमि का मुहूर्त जोधपुर की बिलाड़ा तहसील के भावी गांव में 1 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे महंत रामगिरी जी महाराज के हाथों हुआ। फिल्म के निर्माता ओम सोऊ हैं तथा निर्देशन कर रहे हैं दिनेश राजपुरोहित।

यह भी पढ़ें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये

विष्णु सरगरा मोल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रवण जैन रहे। मुहूर्त के साथ ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। यह करीब 20 दिन का शिड्यूल है। इस दौरान आसपास के क्षेत्र में फिल्म की शूटिंग की जाएगी।

यह भी पढ़ें : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में

जातिवाद को मिटाने पर आधारित इस फिल्म के सह निर्माता विनय चौधरी व राजकुमार हैं। पटकथा अनिल भूप ने लिखी है और डीओपी प्रवीण कुमावत हैं। फिल्म के गानों को आवाज दी है गजेंद्र अजमेरा और दिलीप गवैया ने। मेकअप की जिम्मेदारी रूपल जांगिड़ और उनकी टीम ने संभाली है।

राजस्थानी फिल्म रणभूमि की शूटिंग शुरू

यह भी पढ़ें : 200 कलाकारों के साथ जयपुर में फिल्माया जाएगा बाहुबली का भव्य सीन

फिल्म में जाने-माने कॉमेडियन मुरारी लाल पारीक, सजनी पारीक, नवीन बोराणा, राजन पुरी, उषा जैन, राशि शर्मा, सोनम ठाकुर, मीनाक्षी मीणा, राजकुमार पुनिया, अमन सिंह, पारस, जयमीन कुमावत, मनीष शाह, कृष्ण कन्हैया, श्रवण जैन, अभी गोदारा, महेश पारीक, अर्जुन शर्मा, प्रवीण गोयल, प्रवीण जांगिड़, राधे राजस्थानी, भवानीसिंह सुजानगढ़, शिवराम सोउ, ओम सोनी, इंदरसिंह परमार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

राजस्थानी फिल्म रणभूमि की शूटिंग शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *