Valimai Radheshyam और Jhund की नई release date announce, valimai release date क्या है। valimai new release date क्या है। radheshyam कब रिलीज होगी। jhund new release date क्या है। prabhas new film कब आएगी। ajeet kumar new film कौनसी है, इस तरह के सारे सवालों का जवाब है यह खबर।
Valimai Radheshyam और Jhund की नई release date announce, valimai release date क्या है। valimai new release date क्या है। radheshyam कब रिलीज होगी। jhund new release date क्या है। prabhas new film कब आएगी। ajeet kumar new film कौनसी है इस तरह के सारे सवालों का जवाब है यह खबर।
ajeet kumar की मोस्ट अवैटेड मूवी valimai 24 फरवरी को होगी रिलीज
valimai release date : सुपर स्टार अजीत कुमार और हुमा कुरैशी की मोस्ट अवैटेड मूवी वलीमई 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स ने नया पोस्टर रिलीज करने के साथ ही यह अनाउंस किया है। पोस्टर में तमिल स्टार डैपर लुक में नजर आ रहे हैं। पोस्टर से लग रहा है कि सुपरस्टार अजीत कुमार एक और ब्लॉकबस्टर लेकर आ रहे हैं। वलीमई को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। यह मूवी चार भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज की जाएगी। पहले यह मूवी पोंगल पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण मेकर्स को इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ानी पड़ी।
एच. विनोथ के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर (valimai trailer) काफी पसंद किया गया था। यह बदले की स्टोरी है। इस मूवी में अजित कुमार एक पुलिस वाले बने हैं। इसमें उनके पुलिस अफसर से दोषी बनने तक की जर्नी दखिाई गई है।
फिल्म में विलन कार्तिकेय हैें। कार्तिकेय इससे पहले नानी मूवी में नेगेटिव किरदार कर चुके हैं। उसमें गैंग लीडर के रूप में कार्तिकेय ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। ऐसे में अब वलीमाई में उनके कैरेक्टर से दर्शकों को बड़ी उम्मीदें हैं। फिल्म जी स्टूडियोज और बोनी कपूर की संयुक्त प्रस्तुति है। अजित कुमार और बोनी कपूर की साथ में यह दूसरी मूवी है। इससे पहले यह जोड़ी नेरकोंडा परवई में साथ आ चुकी है। इस फिल्म में संगीत युवान शंकर राजा ने दयिा है और नीरव शाह ने सिनेमैटोग्राफी की कमान संभाली है।
20 मई को रिलीज होगी भूल भुलैया 2 (BhoolBhullaiya2)
कार्तिक आर्यन (kartik aryan), कियारा आडवाणी (kiara adwani) और तब्बू (tabbu) स्टारर फिल्म भूल भुलैया 2 की रिलीज डेट (BhoolBhullaiya2 release date) चेंज हो गई है। अब यह फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में पहुंचेगी।
बता दें कि यह फिल्म पहले 25 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण इस फिल्म की रिलीज डेट आगे खिसका दी गई। रिलीज डेट आगे बढ़ाने को का एक बड़ा कारण एसएस राजामौली की आरआरआर को भी माना जा रहा है, क्योंकि उसकी रिलीज डेट भी यही अनाउंस की गई थी। ऐसे में एक बड़ी फिल्म से टकराव टालने के लिए मेकर्स ने कदम पीछे खींच लिए। यह फिल्म अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर फिल्म भूल भुलैया का सीक्वल है।
बिग बी की झुंड (Jhund) 4 मार्च को पहुंचेगी सिनेमाघरों में
बिग बी की डायरेक्टर नागराज मंजुले के साथ पहली फिल्म झुंड 4 मार्च को रिलीज होगी। अमिताभ बच्चन ने खुद इसकी डेट अनाउंस करते हुए ट्वीट किया है। झुंड फुटबॉल पर बेस्ट फिल्म है, जिसका डायरेक्शन नागराज मंजुले ने किया है।
मराठी सुपरहिट फिल्म सैराट से नागराज मंजुले एकदम लाइमलाइट में आए थे। मंजुले की यह फिल्म सुपरहिट रही थी, बाद में इसका हिंदी में भी रीमेक किया गया। इसे करण जोहर ने धड़क के नाम से बनाया था। इस फिल्म में ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी और यह फिल्म भी हिट रही थी। इस बार मंजुले बिग बी के साथ आ रहे हैं, ऐसे में फिल्म से डबल उम्मीदें बंधना तो लाजिमी है।
11 मार्च को आएगी प्रभास की राधेश्याम
बाहुबली स्टार प्रभास की नई फिल्म राधेश्याम अब 11 मार्च को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में प्रभास के ऑपोजिट पूजा हेगड़े है। इस फिल्म का डायरेक्शन किया है राधा कृष्ण कुमार ने। यह एक लव स्टोरी है, जिसमें एक्शन का फुल तड़का है।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने न्यू रिलीज डेट का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में मेकर्स ने लिखा है विटनेस द बिगेस्ट वार बिटवीन लव एंड डेस्टिनी। 11 मार्च 2022 वल्र्ड वाइड इन थिएटर। प्रभास की यह फिल्म भी पैनइंडिया फिल्म है, जो 5 भाषाओं तेलुगू हिंदी तमिल कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज की जाएगी।
यह भी पढ़ें…
Rajasthani Film industry name : राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री का नाम क्या है?
Rajasthani Movies List : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
Baba Shyam Hamare का फर्स्टलुक जारी
allu arjun ने उड़ा दी kartik aryan की नींद
Valimai Postpone … लो जी एक और मेगा मूवी की रिलीज पोस्टपोंड