अमिताभ पर विजयलक्ष्मी ने तानी बंदूक

अमिताभ पर विजयलक्ष्मी ने तानी बंदूक

अमिताभ पर विजयलक्ष्मी ने तानी बंदूक

अमिताभ पर विजयलक्ष्मी ने तानी बंदूक

कोई बेटी को भगा ले जाएगा तो मां को गुस्सा आएगा ही ना। विजय लक्ष्मी भी इसी गुस्से में भरी शिवराज गुर्जर से झगड़ रही थी। इसी दौरान बेटी को भगा ले जाने वाला अमिताभ तिवारी सामने आ गया। फिर क्या था उसने आव देखा ना ताव पति के हाथ में से बंदूक छीनी और तान दी अमिताभ पर। छोटे भाई की छाती पर बंदूक देखी तो शिवराज लठ लेकर आ गया बीच में। बात बढ़ती इससे पहले ही दीपक मीणा ने पहुंचकर बीच-बचाव कर सबको शांत किया। इस तरह दो परिवारों के बीच खून-खराबा होते-होते बचा।

अमिताभ पर विजयलक्ष्मी ने तानी बंदूक

यह भी पढ़ें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये

चौंक गए ना भाई लोगों तो टाइड के एड के कलाकारों की तरह फ्रीज होकर सुनिए कि यह बात रियल लाइफ की नहीं रील लाइफ की चल रही है। हम बात कर रहे हैं राजस्थानी फिल्म बाहुबली के एक सीन की शूटिंग की जो कि देवमाळी गांव में फिल्माया गया।

अमिताभ पर विजयलक्ष्मी ने तानी बंदूक

यह भी पढ़ें : इन दो राजस्थानी फिल्मों को मिला अनुदान, एक को 5 व दूसरी को 6 लाख

देवमाळी में चल रहे इस चार दिवसीय शूटिंग शेड्यूल में इस दौरान अमिताभ तिवारी, वाणी, दीपक मीणा, विजय लक्ष्मी, मोनू शर्मा, विनोद शर्मा सहित अन्य कलाकारों पर फिल्म के कई महत्वपूर्ण दृश्य फिल्माए गए।

अमिताभ पर विजयलक्ष्मी ने तानी बंदूक

यह भी पढ़ें : 56 साल बाद हल्दीघाटी फिर हुई रक्तरंजित

निर्माता-निर्देशक विपिन तिवारी ने बताया कि यह एक आदिवासी योद्घा के जीवन पर आधारित कहानी है जो प्रदेश में व्याप्त पानी की समस्या की ओर भी ध्यान खींचती है। इस दौरान डीओपी बलजीत गोस्वामी और सहायक निर्देशक अजय त्रिवेदी सीन में परफेक्शन के लिए सीधी पहाडिय़ों पर चढऩे से भी नहीं हिचके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *