बाबो भात भरयो गुर्जरी को का पहला गाना लगन लागी रिलीज
बाबो भात भरयो गुर्जरी को का पहला गाना लगन लागी रिलीज
जयपुर। निर्माता भैरोंसिंह गुर्जर और निर्देशक शिरीष कुमार व अभिनव शर्मा ने अपनी आने वाली राजस्थानी मूवी बाबो भात भर्यो गुर्जरी को का पहला गाना लगन लागी रिलीज कर दिया गया है। यह गाना गुर्जर अणची मां प्रोडक्शन के यू ट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।
यह भी पढ़ें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये
गाना शिरीष कुमार के ऊपर फिलया गया है्र जिसमें वो वो भक्ति में मगन होकर गाते हुए नजर आ रहे हैं। इस गाने का म्यूजिक भी शिरीष कुमार ने अभिनव शर्मा के साथ मिलकर दिया है।
यह भी पढ़ें : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
फिल्म की कहानी शेखावाटी में लोकदेवता के रूप में पूजे जाने वाले विजयराम दासजी महाराज की लीलाओं पर आधारित है।
यह भी पढ़ें : इन दो राजस्थानी फिल्मों को मिला अनुदान, एक को 5 व दूसरी को 6 लाख
फिल्म की पटकथा शिरीष कुमार ने लिखी है। तारा चंद मीणा ने शोध कार्य किया है। मवी में सुरेश मीणा, श्याम यादव, आनंद पीपराली, रामदास महाराज, संजय सैनी, मुरारी शुक्ला, मनोज हरदयालपुरा, शंकर सैन, सुमित शर्मा, वंदना राणे, विजय सिंह राठौड़, रचना पांडे, सुमन चांडक, अभिलाषा रणवा व नीलम मिश्रा महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज आएंगे।