Majo Aa Gayo Movie के निर्माता एनके मित्तल ने किया अनाउंस
Majo Aa Gayo Movie … अगर आप कोई फिल्म देखने जाएं और पसंद नहीं आए तो मन मसोस कर रह जाते हैं। क्या यार! पैसे बेकार गए, लेकिन आप राजस्थानी फिल्म मजो आ गयो (Majo Aa Gayo Movie) देखने जा रहे हैं तो ऐसा कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मूवी के निर्माता एनके मित्तल ने दावा किया है कि मजो आ गयो फुल एंटरटेनिंग फिल्म है। अगर किसी दर्शक को फिल्म देखने के बाद मजा नहीं आए तो वे उसे टिकट के पैसे वापस कर देंगे।दएनके मित्तल ने यह एनाउंसमेंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करते हुए लिखा है कि ‘देख कर मजा नही आए तो पैसा वापस। मुझ से तीन दिन मे कभी भी ले जाना, अपनी टिकट वापस देकर। वादा रहा। जैसा नाम वैसा काम। मजो आ गयो कहना पड़ेगा।’
राजस्थानी फिल्मों से दर्शकों को जोड़ने का प्रयास
निर्माता एनके मित्तल ने बताया कि उन्हें राजस्थानी सनेमा से प्यार है, इसलिए वे घाटा लगने के बाद भी लगातार राजस्थानी फिल्में बना रहे हैं।
उन्हें उम्मीद है कि एक दिन राजस्थानी फल्म इंडस्ट्री के भी दिन फिरेंगे। इसी उम्मीद में उन्होंने मजो आ गयो फिल्म (Majo Aa Gayo Movie) बनाई है। यह फिल्म बहुत ही मजेदार है। जो लोग राजस्थानी फिल्मों को इग्नोर करते हैं उनसे मेरा कहना है कि एक बार मजो आ गयो देखें आपकी यह धारणा बदल जाएगी।
यह एक फुल एंटरटेनमेंट मूवी है। फिर भी अगर आपको यह फिल्म पसंद नहीं आए तो मैं टिकट के पैसे आपको वापस करूंगा। यह मेरा राजस्थानी फिल्मों से दर्शकों को जोड़ने का प्रयास है। जो भी राजस्थानी सिनेमा से प्यार करते हैं, वे आगे आएं और मेरे इस संकल्प में साथ खड़े हों।
Majo Aa Gayo को कोटा और सवाई माधोपुर में मिला जबरदस्त रिस्पांस
बता दें कि मजो आ गयो मूवी (Majo Aa Gayo Movie) 7 अक्टूबर को कोटा में रिलीज हुई थी। यहां पर यह दो सिनमा हॉल्स में लगी, जहां दर्शकों का अच्छा रस्पांस मिला। कोटा में तीन सप्ताह फिल्म चली, जिसके कई शो हाउसफुल भी रहे।
इसके बाद यह सवाईमाधोपुर में प्रदर्शित की गई। वहां भी मजो आ गयाे को काफी पसंद किया गया। अब यह फिल्म जयपुर में विद्याधर नगर के सिने स्टार मल्टीप्लेक्स में चल रही है।
यह भी पढ़ें
Rajasthani Film industry name : राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री का नाम क्या है?
Rajasthani Movies List : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
Bai Chali sasriye rajasthani film
RRR और KGF 2 से बड़ी है हिंदी में कांतारा की सफलता
Baba Shyam Hamare का फर्स्टलुक जारी
allu arjun ने उड़ा दी kartik aryan की नींद
Valimai Postpone … लो जी एक और मेगा मूवी की रिलीज पोस्टपोंड
RAJASTHANI FILM KESAR KASTOORI का मुहुर्त, पोस्टर भी किया लांच