RFF 2022 : इन तीन हीरो में से चुना जाएगा बेस्ट राजस्थानी एक्टर
RFF 2022 : फिल्म फेस्टिवल और अवार्ड समारोह शुरू होने से राजस्थान में भी बेस्ट के लिए मुकाबला होने लगा है । फिर चाहे वह बेस्ट फिल्म का मामला हो, बेस्ट एक्टर, बेस्ट विलन, सपोर्टिंग रोल का मामला हो या फिर बेस्ट गीतकार, एक्शन डायरेक्टर या कोरियोग्राफर का। फिलहाल हम बात कर रहे हैं बेस्ट एक्टर की। राजस्थानी सिनेमा कैटेगिरी में इस अवार्ड के लिए 3 अभिनेताओं में मुकाबला है। एक हैं समीर खान, दूसरे श्रवण सागर और तीसरे हैं हर्षित माथुर। यह तीनों जल्द ही होने वाले राजस्थान फिल्म फेस्टिवल अवार्ड 2022 (rajasthan film festival 2022 ) समारोह में बेस्ट एक्टर के तौर पर नोमिनेट हुए हैं। इन तीनों में से जूरी जिसे सेलेक्ट करेगी, उसे बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया जाएगा।
इन फिल्मों में एक्टिंग के लिए हुआ चयन
अभिनेता सामीर खान (actor saameer khan) का उनकी राजस्थानी फिल्म प्यारो बाबुल (rajasthani film pyaro babul) मैं उनके द्वारा किए गए अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर के तौर पर nominate किया गया है। यह फिल्म हाल ही में रिलीज हुई थी । सामीर खान ने इस फिल्म में एक्टिंग करने के साथ-साथ इस मूवी का डायरेक्शन भी किया हैं।
अभिनेता श्रवण सागर (actor sharvan sagar) काे बेस्ट एक्टर का nomination राजस्थानी फिल्म शंखनाद (rajasthani film shankhnaad) में उनकी एक्टिंग के लिए किया गया है। शंखनाद श्रवण सागर की ऐसी फिल्म है, जिसमें उन्होंने अपने फिल्मी करियर का सबसे हटकर रोल किया है। इस फिल्म में उन्होंने एक गाड़िया लोहार की भूमिका अदा की है, जो अपने बेटे की पढ़ाई के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा देता है।
बेस्ट एक्टर के तीसरे दावेदार एक्टर हर्षित माथुर (actor harshit mathur) का nomination फिल्म वचन (rajasthani film vachan) में की गई उनकी एक्टिंग के लिए किया गया है। हर्षित माथुर की शार्ट मूवी आटा कई फिल्म फेस्टिवल्स में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और उन्हें इसके लिए अवार्ड भी मिल चुका है।
RFF 2022 में तीनों ही एक्टर तगड़े दावेदार
ऐसे में तीनों ही एक्टर अपनी अपनी जगह पर बेस्ट एक्टर के तौर पर मजबूत दावेदार हैं। अब देखना यह होगा कि rajasthan film festival की जूरी को तीनों में से किसकी एक्टिंग पसंद आती है और किसके सर बंधता है बेस्ट एक्टर अवार्ड का सेहरा।
यह भी पढ़ें
ये शर्तें पूरी करने वाली फिल्म को ही मिलेगा 25 लाख का अनुदान
इन 6 राजस्थानी फिल्मों को मिला अनुदान
Rajasthani Film industry name : राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री का नाम क्या है?
Rajasthani Movies List : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
Baba Shyam Hamare का फर्स्टलुक जारी
allu arjun ने उड़ा दी kartik aryan की नींद
Valimai Postpone … लो जी एक और मेगा मूवी की रिलीज पोस्टपोंड
RAJASTHANI FILM KESAR KASTOORI का मुहुर्त, पोस्टर भी किया लांच
PYARO BABUL POSTER : प्यारो बाबुल के पोस्टर का विमोचन
rajasthani film 2022 : जागा राजस्थानी सिनेमा, अब एक के बाद एक आएंगी फिल्में