rajasthani film subscidy 2022 : यह गलती की तो नहीं मिलेगा अनुदान
राजस्थानी भाषा में फिल्म निर्माण प्रोत्साहन एवं अनुदान नीति- 2022 (rajasthan film tourism promotion policy 2022) जल्द ही लांच होने वाली है। ऐसे में राजस्थानी फिल्म मेकर्स के मन में कई सवाल उठने लाजिमी हैं। कैसे मिलेगी (how get rjasthani film subscidy 2022), कितना अनुदान मिलेगा (how much subscidy give by rajasthan goverment for rajasthani film), कौन सी मूवीज अनुदान की पात्र होंगी (kaun si movies anudan ki patr hongi), किस टाइप की फिल्मों को अनुदान नहीं मिलेगा (kaun si movies anudan ki patr nahi hongi)। इन्ही सब सवालों के जवाब www.rajasthanicinema.com ने ढूंढने की कोशिश की है। इस कड़ी में आज हम बताने जा रहे हैं कि मेकर्स ने कौनसी गलती की तो उनकी फिल्म राजस्थानी भाषा में होने के बाद भी अनुदान की पात्र नहीं होगी।
यह गलती की तो नहीं मिलेगा अनुदान
- जिस राजस्थानी फिल्म को भारत सरकार के सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) द्वारा A कैटेगरी का सेंसर सर्टिफिकेट मिला हो, ऐसी फिल्म को आर्थिक सहायता नहीं दी जाएगी।
- जो राजस्थानी फिल्म कुरिवाजों, अंधश्रद्धा, सती प्रथा, दहेज प्रथा, सामाजिक बुराइयों, राष्ट्रीय एकता के विरुद्ध तथा विवादित बिंदुओं के बाबत लोगों को गुमराह करती हो, ऐसी फिल्म को आर्थिक सहायता नहीं मिलेगी। इसके साथ ही देश और राज्य के हित में या जनता के हित में तथा अन्य रूप से विवादित हो, ऐसी मूवीज काे भी इन्सेंटिव नहीं मिलेगा।
- संबंधित फिल्म किसी मौजूदा फिल्म की डब/कॉपी या मिश्रित संस्करण हो, ऐसी फिल्म को भी आर्थिक सहायता नहीं दी जाएगी।
- संबंधित राजस्थानी फिल्म को केंद्र सरकार, या किसी अन्य राज्य सरकार, या किसी अन्य सरकारी संस्थान से इसे बनाने या बनाने के लिए कोई अनुदान प्राप्त नहीं होना चाहिए। अगर मिला हुआ है तो ऐसी मूवीज भी आर्थिक सहायता की पात्र नहीं होंगी।
यह भी पढ़ें
ये शर्तें पूरी करने वाली फिल्म को ही मिलेगा 25 लाख का अनुदान
इन 6 राजस्थानी फिल्मों को मिला अनुदान
Rajasthani Film industry name : राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री का नाम क्या है?
Rajasthani Movies List : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
Baba Shyam Hamare का फर्स्टलुक जारी
allu arjun ने उड़ा दी kartik aryan की नींद
Valimai Postpone … लो जी एक और मेगा मूवी की रिलीज पोस्टपोंड
RAJASTHANI FILM KESAR KASTOORI का मुहुर्त, पोस्टर भी किया लांच
PYARO BABUL POSTER : प्यारो बाबुल के पोस्टर का विमोचन
rajasthani film 2022 : जागा राजस्थानी सिनेमा, अब एक के बाद एक आएंगी फिल्में